India VS West Indies 1st Test: Ravindra Jadeja traps Keemo Paul for 15 | वनइंडिया हिंदी

2018-10-06 20

India VS West Indies 1st Test: Ravindra Jadeja traps Keemo Paul for 15. Flighted delivery from Ravindra Jadeja and Keemo Paul goes after it. Mistimes the ball and Umesh Yadav takes a simple catch at long off. First wicket for Jadeja in the second innings. WI 172-7 after 40.4 overs.
#IndiaVSWest Indies #ViratKohli #RavindraJadeja

बल्लेबाजी के बाद रविन्द्र जडेजा ने दिखाया गेंदबाजी में दम | रवींद्र जडेजा को इस पारी में एक सफलता मिल गई. उन्होंने ताबड़तोड़ कर कीमो पॉल को उमेश यादव से लपकवा दिया. कीमो पॉल हर गेंद को मारने की कोशिश कर रहे थे. जडेडा की ये गेंद पूरी तरह बल्ले पर आई नहीं और उमेश वहीं खड़े थे जिस दिशा में शॉट गया. विकेटकीपर ऋषभ पंत के मुंह से तो पहले ही निकल गया था कि ये कैच है |